रायपुर. छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारी-कर्माचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) की पहल पर छत्तीसगढ़ के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मानसेवियों को दिवाली से पहले वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसे लेकर आदेश छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा आज जारी कर दिया गया है।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अक्टूबर 2024 के वेतन और मजदूरी का भुगतान 28 अक्टूबर 2024 से करने के निर्देश दिए गए है, जिससे अधिकारियों-कर्मचारियों को दीवाली के त्यौहार से पूर्व वेतन मिल सके और वह अच्छे से त्यौहार मना पाएं।
वित्त विभाग (Finance Department) द्वारा आदेश के अनुसार व्यावसायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पारिश्रमिक, मजदूरी, और मानदेय का भुगतान भी 28 अक्टूबर 2024 से किया जाएगा। शासन द्वारा राज्य के निगम, मंडल, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संस्थानों को भी अपनी वित्तीय स्थिति के आधार पर 28 अक्टूबर से भुगतान के संबंध में विचार करने को कहा गया है।