Nissan X-Trail: कार कंपनी निसान नई एक्स-ट्रेल (X-Trail) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की ये कार एक कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) होगी, जिसे इंपोर्ट कर लाया गया है। बता दें कि एक्स-ट्रेल को पहले भी भारत में डिस्प्ले किया जा चुका है। लेकिन देखना होगा कि यह हाईब्रिड होगी या नहीं। वैसे भारत में इस कार के जिस वर्जन को डिस्प्ले किया गया था, वो हाइब्रिड था। हाइब्रिड टेक्नोलोजी से लैस कारों की कीमत ज्यादा होती है। इससे यह लगता है कि पहले निसान इस कार को पेट्रोल पावरट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है।
नई एक्स-ट्रेल का धांसू लुक
Nissan X-Trail का लुक काफी शानदार है और ये एक फुल साइज एसयूवी है। ये कार दिखने में हुंडई टकसन, स्कोडा कोडियाक और जीप कंपास को टक्कर दे सकती है।
Nissan X-Trail – पावरट्रेन?
Nissan X-Trail शुरुआत में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। वहीं इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लॉन्चिंग के वक्त ही जारी की जाएगी। एक्स-ट्रेल भारत आएगी, इसके बारे में कंफर्मेशन पहले ही आ चुका है।
Nissan X-Trail शानदार फीचर्स
निसान की ये नई कार X-Trail कई फीचर्स से लोडेड हो सकती है। इस कार में एक बड़ी टचस्क्रीन लगी मिलने की संभावना है। ई एक्स-ट्रेल में ट्विन 12.3-इंच की स्क्रीन्स और हेड-अप डिस्प्ले लगा मिल सकता है। वहीं भारत में लाई जा रही कार में पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर भी मिल सकता है। इस कार के 5-सीटर वर्जन के आने के साथ 7-सीटर वर्जन के आने की उम्मीद की जा रही है।
कब आएगी भारत में ?
नई Nissan X-Trail के इंपोर्टेड कार होने की वजह से इस गाड़ी के लिमिटेड मॉडल्स ही भारत आ सकते हैं। ये कार हैलो मॉडल की तरह भारत आ सकती है। इस कार का हाइब्रिड वर्जन ग्लोबल मार्केट में मौजूद है। लेकिन अगर इस हाइब्रिड मॉडल को भारत लाया जाता है, तो Nissan X-Trail की कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। नई एक्स-ट्रेल को अगले महीने भारत में डेब्यू कर सकती है और उसके कुछ समय बाद ही इस कार को लॉन्च किया जा सकता है। इस SUV के बारे में बाकी जानकारी जल्द ही आ सकती है।
यह भी पढ़ें – Hero Motocorp झटका देने की तैयारी में, दाम बढ़ने से घर ले आएं ये बाइक, इस दिन से बढ़ जाएगी कीमतें