Jeep Compass Sandstorm Edition Price: जीप कंपास का न्यू सैंडस्टॉर्म एडिशन मार्केट में आ गया है। यह एक 5-सीटर प्रीमियम एसयूवी है। नए मॉडल में पहले की तुलना में ज्यादा एसेसरीज दिए गए हैं। वहीं कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जीप कंपास का ये लिमिटेड एडिशन मॉडल है। ये एसयूवी तीन वेरिएंट्स स्पोर्ट्स, लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड (O) के साथ बाजार में उतारी गई है।
Jeep Compass के नए एडिशन की खास बातें
जीप कंपास (Jeep Compass) के इस नए मॉडल को सैंडस्टॉर्म थीम के साथ लाया गया है। इस कार में प्रोग्रामेबल एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। गाड़ी में फ्रंट एंड रियर डैश कैम लगा है। इस कार के साइड में स्पेशल बैज भी लगा है, जो सैंडस्टॉर्म थीम को दिखाता है। इस एसयूवी के बोनेट में काफी बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही गाड़ी को अलग लुक देने के लिए जीप कंपास (Jeep Compass) के इंटीरियर को भी थीम के मुताबिक चेंज किया गया है।
Jeep Compass की पावर
जीप कंपास (Jeep Compass) के इंटीरियर और एक्सटीरियर के डिजाइन में बदलाव करने के अलावा ऑटोमेकर्स ने इस कार में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। इस एसयूवी में पहले की तरह ही 20-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन लगा है, जिससे 3,750 rpm पर 170 hp की पावर मिलती है और 1,750 से 2,500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये SUV मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है।
क्या है जीप कंपास के इस नए मॉडल की कीमत?
जीप कंपास (Jeep Compass) के स्पोर्ट्स वेरिएंट में बाकी मॉडल की तुलना में छोटी टचस्क्रीन दी गई है। लेकिन इस SUV में मिल रहे बाकी फीचर्स इस गाड़ी को वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं। इस 5-सीटर प्रीमियम एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 1899 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप-वेरिएंट की कीमत 30 लाख रुपये तक जाती है।
कारों की कीमत बढ़ाने जा रही Maruti Suzuki, खरीदने का प्लान है तो देर न करें!