नए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने पदभार ग्रहण किया, अधिकारी-कर्मचारियों को दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जिले के 23 वें कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज विधिवत पदभार ग्रहण किया। श्री लंगेह वर्ष 2016 बैच के आई.ए.एस अधिकारी है। इसके पूर्व वे कोरिया जिले में कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही गरियाबंद जिले में जिला पंचायत सीईओ भी रह चुके हैं।

पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद अधिकारियों से परिचय लेकर जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं और विभागों के कक्षों में पहुंचकर अवलोकन किया तथा वहां पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री लंगेह ने अवलोकन के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कार्यालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देवें। साथ ही रिकॉर्ड संधारण और दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागीय कार्यों की जानकारी लेते हुए स्टाफ से जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें – मिशन क्लीन सिटी: छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दीदियों और कमांडोज के 3 माह का मानदेय जारी

इस दौरान कलेक्टर लंगेह जिला कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे आम लोगों से भी जानकारी लेते हुए समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री लंगेह ने जिला कार्यालय स्थित खाद्य विभाग, निर्वाचन शाखा, आबकारी, खनिज, कोषालय, भू-अभिलेख, एनआईसी, रिकार्ड रूम, हमर गोहार, चिप्स, राहत शाखा, अंत्यावसायी, लोक सेवा केन्द्र, स्थापना शाखा, आदिवासी विकास विभाग सहित कई विभागों एवं शाखाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर पैकरा व आशीष कर्मा, मनोज कुमार खांडे, जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version