MP Vidhansabha Election 2023 : भोपाल. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपना वचन पत्र मंगलवार को जारी किया। इस वचन पत्र में युवा, महिला और किसानों पर अधिक फोकस किया गया। वहीं महिलाओं के लिए प्रियदर्शिनी नाम से अलग प्रावधान किए गए हैं। पार्टी की ओर से घोषित गारंटियों को शामिल करते हुए वचन पत्र को अंतिम रूप दिया गया है। वचन पत्र जारी करने के वक्त पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ, महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डा. राजेंद्र कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, विवेक तन्खा समेत कई नेता कांग्रेस कार्यालय में मौजूद हैं। (MP Vidhansabha Election 2023) आइए जानते हैं कांग्रेस के वचन पत्र में किन बातों का उल्लेख किया गया है।
MP Vidhansabha Election 2023 कांग्रेस के वचन पत्र में इन बातों का उल्लेख
राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पार्टी के वचन पत्र विमोचन के मौके पर बताया कि कांग्रेस का चुनाव में नारा रहेगा ‘कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी’। कांग्रेस सरकार ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान और गेहूं 2600 रुपए क्विंटल की दर पर खरीदेंगे। उपज का 3000 क्विंटल देने का मिशन। वहीं 2 रुपये किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा। (MP Vidhansabha Election 2023) इसके अलावा नंदिनी योजना प्रारंभ होगी। 2 लाख पदों पर भर्ती, युवा स्वाभिमान योजना प्रारंभ की जाएगी, जिसके तहत 1500 से 3000 रुपये तक दिए जाएंगे। 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा देंगे स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपये प्रतिमाह की जाएगी। मेरी बेटी योजना में 2,51,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं आईपीएल में मध्य प्रदेश की टीम बने, इसका प्रयास किया जाएगा। आउटसोर्सिंग कर्मचारी के साथ न्याय होगा। (MP Vidhansabha Election 2023)
वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि वचन पत्र (Vachan Patra) में महिलाओं के लिए जो प्रविधान किए गए हैं, उन्हें अलग से प्रियदर्शिनी नाम से दर्शाया गया है। पार्टी ने महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा के साथ ही एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट आधी दर पर देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना फिर लागू करने, किसानों को कर्ज माफी देने, पांच हार्सपावर तक के कृषि पंप के लिए मुफ्त बिजली, पुराने बिजली बिल की माफी, सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली देने, पुराने प्रकरणों की वापसी, स्कूली बच्चों को प्रतिमाह 500-1,500 रुपये देने के लिए पढ़ो पढ़ाओ योजना, आदिवासियों के ऊपर दर्ज प्रकरणों की वापसी, 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाली आदिवासी बहुल क्षेत्रों को छठवीं अनुसूची में शामिल करने, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलवाने और सरकार में आने पर जाति आधारित गणना कराने की गारंटी भी वचन पत्र में दी गई है। (MP Vidhansabha Election 2023)
अगल-बगल बैठे कमलनाथ-दिग्विजय सिंह
कांग्रेस वचन पत्र (Congress Vachan Patra) के विमोचन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद दिग्विजय सिंह अगल-बगल में बैठे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं कमल नाथ के लिए विष पीने के लिये तैयार हूं। दूसरी ओर कमल नाथ ने भी दिग्विजय से मतभेद की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह से मेरा राजनीतिक संबंध नहीं, वरन पारिवारिक संबंध है। (MP Vidhansabha Election 2023)
सीएम शिवराज ने यह कहा
कांग्रेस का वचन पत्र पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के वचनों में कितना दम है ? मध्यप्रदेश की जनता यह अच्छे से जानती है। (MP Vidhansabha Election 2023)