महासमुंद. विद्युत विभाग सरायपाली के असिस्टेंट इंजीनियर के सूने मकान से ढाई लाख से ज्यादा की चोरी की घटना हुई है। पुलिस रिपोर्ट के बाद मामले की विवेचना में जुटी है।
पुलिस को विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर सुरेश कुमार साहू पिता स्व. झुमुकलाल साहू (43 वर्ष) हाल पता वार्ड क्रमांक 13 विनायक विहार सरायपाली ने बताया कि 5 सितंबर को मेरी पत्नी तीजा पर्व मनाने अपने मायके बालोद गई है तथा मैं अपने निजी कार्य से शाम 06 बजे लगभग सम्बलपुर ओडिशा गया था ।
जब 6 सितंबर को रात 3 बजे वापस घर आया तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था । बेडरूम में रखे सामान बिखरे हुए थे। घर में रखे गोदरेज आलमारी के लाकर में रखे नकदी 50000 रुपये एवं 03 नग सोने का सिक्का वजन 20 ग्राम कीमत 80000 रुपए, पुरानी इस्तेमाली 01 नग सोने का चैन वजन 10 ग्राम कीमत 40000 रुपए, 01 नग सोने का मंगलसूत्र वजन 07 ग्राम कीमत 28000 रुपए, 01 जोड़ी सोने का कान का टाप वजन 10 ग्राम कीमत 40000 रुपए, 04 जोड़ी चांदी का पायल वजन 400 ग्राम कीमत 20000 रुपए, 01 नग चांदी का सिक्का वजन 100 ग्राम कीमत 10000 रुपए कुल 268000 रुपए को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। सरायपाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें – दुकान संचालक को बातों में उलझाकर 22 हजार रुपए की ठगी