KGMU Nursing Officer Recruitment 2025: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश (KGMU) ने नर्सिंग ऑफिसर 2025 के पदों पर भर्ती निकाली गई है। संस्था के आधिकारिक वेबसाइट पर www.kgmu.org पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 733 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 14 मई, 2025 तक भरे जा सकेंगे। वहीं अभ्यर्थी 07 मई, 2025 तक आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
इस भर्ती को लेकर जारी की गई आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि इन पदों के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से आवेदन पत्र भेजने की आवश्यकता नहीं है।
साथ ही पदों की संख्या को बढ़ाया जा घटाया भी जा सकता है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025: केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
1: उम्मीदवार किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाएं।
2: फिर होमपेज पर “जॉब Opportunities पर जाएं।
3: यहां “Nursing Officer Recruitment 2025” से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
4: “Apply Online” बटन पर क्लिक करें और नया पेज खुलने पर अपनी जानकारी भरनी शुरू करें।
4: मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि ध्यानपूर्वक भरें।
5: आवश्यक दस्तावेज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र सहित अन्य मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
6: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
7:अच्छी तरह से फार्म भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
8: आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
वहीं इधर मध्यप्रदेश में में भी फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 अप्रैल, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वैकेंसी के माध्यम से 120 पदों पर भर्ती की जाएगी।
HSRCL Recruitment 2025: रेलवे में मैनेजर पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 24-04-2025
BSSC Recruitment 2025: बिहार में सब-स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आज से आवेदन, ये है प्रोसेस
अप्रैल 2025 में इन विभागों में होगी भर्ती, जानें Top 5 Govts Jobs के बारे में
रायपुर : प्रयोगशाला सहायक भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें
फूड सेफ्टी ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 27-04-2025