महासमुंद. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 महासमुंद के ईवीएम एवं डाक मतपत्र के मतगणना कार्य के लिए रिटर्निंग ऑफिसर प्रभात मलिक ने 94 अधिकारियों को माइक्रो आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है। उक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण मंगलवार 28 मई 2024 को अपराह्न 03 बजे वन विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। सभी माइक्रो आब्जर्वर को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
मतगणना कार्य संपादन के लिए 152 कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 महासमुंद के लिए 04 जून को कृषि उपज मंडी परिसर पिटियाझर में ई.व्ही.एम. मशीनों के मतगणना कार्य संपादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा विधानसभावार व टेबलवार भृत्य एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 39-सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी एवं 42-महासमुंद के लिए 14-14 टेबल लगाए गए है। प्रत्येक टेबल पर दो-दो कर्मचारी कुल 112 कर्मचारी तथा प्रत्येक विधानसभा के लिए 10-10 कर्मचारी कुल 40 कर्मचारी रिजर्व रखा गया है। इस तरह कुल 152 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में 02 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर महासमुंद में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देशित किया है।
डाक मतपत्र कार्य के लिए सहयोग हेतु 5 कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के डाक मतपत्र मतगणना के लिए नोडल अधिकारी डाक मतपत्र के कार्य में सहयोग हेतु 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में प्रशिक्षण 02 जून को प्रातः 11 बजे रखा गया है। उक्त प्रशिक्षण में सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा है।
यह भी पढ़ें – देशी शराब भट्ठी के पास मारपीट, दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज