MG Motor: एमजी मोटर ने अपनी मोस्ट सेलिंग हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में 22,000 रुपए और 30,000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी वेरिएंट और पावरट्रेन के हिसाब से अलग-अलग हैं।
एमजी हेक्टर की कीमतें
कंपनी ने एमजी हेक्टर के एंट्री-लेवल स्टाइल वेरिएंट की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। दूसरे वेरिएंट की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल मॉडल की कीमत में 16,000-20,000 रुपए, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले पेट्रोल मॉडल की कीमत में 17,000-22,000 रुपए और डीजल मॉडल की कीमत में 18,000-22,000 रुपए की बढ़ाए गए हैं।
हेक्टर प्लस की कीमतें
मिली जानकारी के अनुसार 3-रो वाले हेक्टर प्लस के पेट्रोल MT वर्जन की कीमत में 20,000-23,000 रुपए, पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत में 24,000-25,000 रुपए और डीजल वेरिएंट की कीमत में 20,000-30,000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है।
जानें पावरट्रेन के बारे में
हेक्टर या हेक्टर प्लस में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। ये दोनों पहले की तरह 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं, जो 143hp पॉवर जेनरेट करता है। वहीं एक दूसरा ऑप्शन FCA-सोर्स 2.0-लीटर डीजल यूनिट 170hp पॉवर जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड MT और CVT शामिल हैं। डीजल वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल का ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें – 5-Door Mahindra Thar: 5-डोर थार में मिलेगी यह बेहतरीन सुविधा, ताजा स्पाई तस्वीरों से मिली जानकारी