बुध का राशि परिवर्तन: मंगलवार 11 फरवरी 2025 को बुध अपनी चाल बदलकर शनि के स्वामित्व वाली राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं। बुध राशि परिवर्तन के बाद अपना प्रभाव सभी 12 राशियों पर डालेंगे। जिसमें से कुछ राशियों की स्थिति लाभ की रहेगी, वहीं कुछ राशियों के लिए यह प्रभाव अशुभ हो सकता है।
बता दें कि बुध ने मंगलवार दोपहर 12.58 बजे मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश किया है, जो 27 फरवरी तक इसी राशि में गोचर करेंगे। कुंभ राशि में रहते हुए बुध कुछ राशियों को लाभ मिलेगा, आइए जानें इन भाग्यशाली राशियों के बारे में।
मेष राशि. बुध का गोचर इस राशि से आय और लाभ स्थान पर होगा, जोकि शानदार रहने वाला है। इस समय नए-पुराने सभी तरह के निवेश से लाभ मिलेगा और बिजनेस में भी तरक्की करेंगे। फिजूलखर्ची से बचना होगा।
मिथुन राशि. शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर कर बुध मिथुन राशि के नौवें भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको हर तरह की सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी और करियर में तरक्की के योग बनेंगे। धन, नौकरी-व्यापार में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
सिंह राशि. कुंभ राशि में गोचर कर बुध सिंह राशि वालों के सातवें भाव में प्रभाव डालेंगे। जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति भी इस समय मजबूत रहेगी और धन संचय करेंगे।
मकर राशि. इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर शुभ रहेगा। बुध का गोचर आपकी राशि से दूसरे स्थान पर हो रहा है। कुंडली का यह स्थान धन और वाणी का होता है। ऐसे में आकस्मिक धन लाभ के योग बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में तरक्की की संभावना रहेगी।
कुंभ राशि. इस राशि के लग्न भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा। संचार क्षमता और आत्मविश्वास में बढ़ेगा। नौकरी करने वालों की पदोन्नति हो सकती है। करियर आगे बढ़ेगा। बीमारी से राहत मिलेगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वैवाहिक जीवन में संतुलन रहेगा।