Maruti Swift CNG: मार्केट में आई सीएनजी वाली स्विफ्ट…जानें इसके स्टाइलिश फीचर्स के साथ और भी बहुत कुछ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Launches Swift in CNG Variant: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने 12 सितंबर, 2024 में अपनी पॉपुलर कार स्विफ्ट का S-CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नई स्विफ्ट S-CNG की माइलेज 32.85 Km per Kg है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली प्रीमियम हैचबैक कार बनाती है। आइए जानते हैं इस कार के स्टाइलिश फीचर्स के बारे में।

मारुति स्विफ्ट की इस नई कार का डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी लुक के साथ आया है। नए मॉडल में Z-सीरीज ड्यूल VVT इंजन है, जो कम CO2 एमीशन के साथ 101.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है । इस नई स्विफ्ट S-CNG को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है – V, V(O) और Z। इन सभी वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है।

Maruti Swift CNG:  आइकॉनिक स्टाइल

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एक्जिक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि ‘स्विफ्ट हमेशा से दमदार प्रदर्शन और आइकॉनिक स्टाइल के लिए जानी जाती है। नई एपिक स्विफ्ट S-CNG के लॉन्च के साथ, इसके शानदार व बेहतरीन इतिहास को और आगे बढ़ाया जा रहा है। इस नई कार में बेहतरीन माइलेज और शानदार ड्राइविंग अनुभव का अद्भुत तालमेल है, जो ग्राहकों के बीच इसे काफी बेहतर बनाता है’।

Maruti Suzuki की CNG की तकनीक

पार्थो बनर्जी ने आगे बताया कि ‘कंपनी ने 2010 में भारत में CNG वाहन बनाने की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक 20 लाख से ज्यादा S-CNG वाहन बेचे गए हैं, जिससे 20 लाख टन CO2 एमीशन की कमी हुई है। इनके S-CNG तकनीक ने ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस को और ज्यादा सुलभ बनाया है। पिछले साल इनके CNG वाहनों की बिक्री 46।8% से बढ़ी थी।

यह भी पढ़ें – Hyundai Alcazar Facelift 2024 भारत में लॉन्च की गई, इस फीचर्स को स्मार्टफोन से जोड़ा, जानें कीमत कितनी है

मारुति स्विफ्ट के नए फीचर्स

नई मारुति स्विफ्ट S-CNG में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जर, स्प्लिट रियर सीट्स, 7-इंच का स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और सुजुकी कनेक्ट जैसे नए फीचर्स भी मिलते हैं।

Maruti Swift CNG की कीमत

स्विफ्ट सीएनजी 3 वेरिएंट्स के साथ मार्केट में आई है। इसके VXI वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 8,19,500 रुपए है। वहीं इसके मिड-वेरिएंट VXI(O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 8,46,500 रुपए और मारुति स्विफ्ट CNG के टॉप-वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 9,19,500 रुपए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now