Sunday, December 22, 2024
HomeAutoMaruti Suzuki ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, जानें इसकी...

Maruti Suzuki ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, जानें इसकी खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki First Electric Car: भारत में मारुति सुजुकी की गाड़ियां का अलग ही क्रेज है। कंपनी की गाड़ियों की काफी डिमांड रहती हैं। इसके चलते अब कार निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी ध्यान दे रही है। इसी बीच Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX लॉन्च करने जा रहा है। आइए जानते हैं कि टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Maruti eVX इलेक्ट्रिक SUV में क्या नया देखने को मिलेगा, जानें संभावित फीचर्स के बारे में- 

Maruti Suzuki eVX इलेक्ट्रिक SUV को जब टेस्टिंग के दौरान देखा गया तो इसमें एक स्पोर्टी X- शेप का फ्रंट फेशिया दिखाया दिया दिया है। इसमें डबल LED DRLs देखने को मिल सकता है। इसके अलावा प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के किनारे दिया गया है और पीछे की तरफ लाइटिंग एलिमेंट को एक समान डिजाइन दिया गया है। Car की पूरी बॉडी पर पैनलिंग है, जो कि काफी स्टायलिश लगती है।

कैसा होगा eVX का इंटीरियर और फीचर्स? 

मारुति की पहली Electric Car में इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। मारुति eVX में फ्री-अप स्टोरेज स्पेस और एक बड़े केबिन के साथ एक सामान्य इलेक्ट्रिक वाहन में मिलने वाली सभी खूबियां  होंगी। इसमें स्टोरेज के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, ड्राइव सिलेक्टर के लिए रोटरी नॉब, सेंटर आर्मरेस्ट, फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मीडिया कंट्रोल के साथ नया डी-कट स्टीयरिंग व्हील और ब्लैक और ब्राउन सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी।

यह भी पढ़ें – Maruti Suzuki अपने इलेक्ट्रिक हैचबैक के जरिए देगी टियागो, सिट्रोएन, कॉमेट ईवी को टक्कर, जानिए कब आएगी भारत में?

संभावना है कि इस Car में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और ADAS सूट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

Maruti Suzuki First Electric Car की  रेंज और मुकाबला 

Maruti Suzuki की पहली Electric Car यानी मारुति eVX को एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि मारुति ईवीएक्स में 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी इस मॉडल को 2025 में लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी से हो सकताहै। टाटा मोटर्स अपनी कर्व ईवी को अगले कुछ महीनों में देश में लॉन्च करेगी, जिसमें लगभग 500 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने की उम्मीद है। वहीं, हुंडई क्रेटा ईवी को अगले साल मारुति eVX के लॉन्च के समय ही बाजार में लाए जाने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular