Mahindra XUV700 MX 7-Seater : सफारी और हेक्टर से कम कीमत पर लांच हुई महिंद्रा की 7 सीटर एक्सयूवी, किफायती के साथ प्रीमियम भी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra XUV700 MX 7-Seater: महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के 7-सीटर वर्जन को एंट्री-लेवल MX वेरिएंट में पेश किया है। डीजल इंजन के साथ 15 लाख रुपए की कीमत वाली XUV700 एमएक्स 7-सीटर एएक्स3 7-सीटर से 3 लाख रुपए कंम है।

मैकेनिकल और फीचर के आधार पर देखें तो नया 3-रो वेरिएंट XUV700 एएक्स 5-सीटर जैसा ही है। 2.2-लीटर डीजल इंजन वाली XUV700 एमएक्स 5-सीटर की तुलना में, जिसका रेट 14.60 लाख रुपए है, 7-सीट वाले वर्जन की कीमत 40,000 रुपए ज्यादा है। MX 7-सीटर के सभी कंपोनेंट्स 2-रो वाले वर्जन के समान है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, चार स्पीकर, 7 इंच का MID और एनालॉग डायल, कई USB पोर्ट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टोरेज के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, 4 पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, पावर्ड ओआरवीएम और आईएसओफिक्स एंकर शामिल किए गए हैं। 

Mahindra XUV700 MX 7-Seater फीचर्स

Mahindra XUV700 MX 7-Seater  में थर्ड रो के एसी वेंट, सेंटर आर्मरेस्ट के साथ सेकेंड रो और अन्य 7-सीटर ट्रिम्स में देखे गए 60:40 वन-टच टम्बल फंक्शन को सपोर्ट करने की भी संभावना है। MX पर मिलने वाले समान 5 कलर ऑप्शंस मिलने की संभावना है, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैज़लिंग रेड, रेड रेज और नेपोली ब्लैक शामिल हो सकते हैं।

Mahindra XUV700 MX 7-Seater का इंजन

XUV700 MX 7-सीटर मैकेनिकली 5-सीटर के समान है, क्योंकि MX 5-सीटर ट्रिम 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल के साथ भी उपलब्ध है, इसलिए संभावना है कि 7-सीटर भी यही ऑप्शन के साथ आ सकता है।

कीमत

महिंद्रा XUV700 रेंज को ज्यादा किफायती और प्रीमियम बना रही है। कंपनी ने हाल ही में बाजार में XUV700 का ब्लेज एडिशन भी उतारा है। इस नए वेरिएंट के साथ Mahindra की इस बड़ी 3-रो एसयूवी की शुरुआती कीमतें अब टाटा सफारी (16.19 लाख रुपए) और MG हेक्टर प्लस (17 लाख रुपए) के 7-सीट वाले डीजल वेरिएंट से कम है।

यह भी पढ़ें – Hyundai की इस फेसलिफ्ट के लिए करना होगा इंतजार, कंपनी ने लॉन्च डेट आगे बढ़ाई

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version