दिमाग घुमा देगा Mahindra का Classic Boss Edition, जानिए इस नए स्कार्पियो में क्या है खास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra ने अपनी स्कॉर्पियो के Classic Boss Edition लॉन्च किया है। इसमें कुछ खास बदलाव देखने के लिए मिलेंगे, जिसकी वजह से यह बाकियों से अलग दिखाई देगी। आइए जानते हैं कि Mahindra Scorpio Classic Boss Edition में क्या कुछ खास है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: क्या है खास

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन (Classic Boss Edition) को बाकी से अलग दिखाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स, बोनट स्कूप, डोर हैंडल और रियर टेल लाइट्स के इर्द-गिर्द डार्क क्रोम के लिए मिले हैं। इस गाड़ी में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ फ्रंट बंपर एक्सटेंडर भी दिया गया है। इतना ही नहीं, बॉस एडिशन में ORVM में कार्बन फाइबर फिनिश दी गई है, जो इसे यूनिक लगता है।

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition
Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

Classic Boss Edition में डोर वाइजर और रियर बंपर प्रोटेक्टर जैसे अन्य एक्सेसरीज बंडल भी दिए गए हैं। इसके साथ ही अपहोल्स्ट्री के लिए ब्लैक थीम दी गई है। इसके डैशबोर्ड को अभी भी डुअल-टोन ब्लैक और बेज कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। साथ ही इस एडिशन में नेक कुशन और पिलो दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – Mahindra Thar Roxx की झलक देखकर दीवाने हो जाएंगे, इस दिन होगी लॉन्च

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: बेहतरीन फीचर्स

महिंद्रा के Classic Boss Edition के फीचर्स की बात करें तो यह रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के मिलता है। स्टैंडर्ड स्कॉर्पियो क्लासिक में 5 कलर ऑप्शन रेड रेज, नेपोली ब्लैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे दिए गए हैं। साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर लैंप, फॉग लैंप और डीआरएल, सिग्नेचर टावर टेल लैंप, साइड-फेसिंग रियर डोर, डुअल-टोन फिनिश वाले 17-इंच के पहिए, स्टैण्डर्ड स्कॉर्पियो क्लासिक के कई फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं।

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: इंजन के बारे में जानें

Mahindra Scorpio क्लासिक बॉस एडिशन में 2 mHawk 2.2L डीजल इंजन दिया गया है, जिससे 130 hp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: कितनी होगी कीमत

महिंद्रा स्कॉर्पियो Classic Boss Edition के दो वेरिएंट पेश किए जाएंगे। ऐसी संभावना है कि इसके बेस क्लासिक एस की कीमत 13.62 लाख रुपये और स्कॉर्पियो क्लासिक एस11 नामक अधिक फीचर से भरपूर ट्रिम की कीमत 17.42 लाख रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Mahindra Thar: नई महिंद्रा आर्मडा का फर्स्ट लुक लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक, जानें कैसा होगा इसका लुक और क्या मिलेंगे फीचर्स?

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now