महासमुंद. रायपुर से पटेवा क्षेत्र ग्राम मानपुर नवाखाई त्यौहार मनाने जा रहे एक स्कूटी चालक की एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस मामले की तुमगांव पुलिस विवेचना कर रही है।
प्रार्थी रामनगर वार्ड 24 रायपुर निवासी मुकेश ध्रुव ने पुलिस को बताया कि मैं ढलाई मशीन आपरेटर का काम करता हूं, कि 23 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे मुझे थाना तुमगांव के डायल 112 से मोबाईल के जरिए सूचना मिली कि मेरे बड़े भाई लक्ष्मीचंद ध्रुव का एनएच 53 जीयो पेट्रोल पंप के पास ग्राम कांपा में एक्सीडेंट हो गया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है, जिसे सीएचसी तुमगांव लेकर गये हैं। इसके बाद मैं अपने बेटे दुर्गेश ध्रुव के साथ सीएचसी तुमगांव गया तो देखा कि मेरे भाई लक्ष्मीचंद ध्रुव का शव स्ट्रेचर में रखा था। उसके सिर के पीछे चोट लगी थी। बांया पैर टूटा हुआ था।
प्रार्थी ने आगे बताया कि इसके बाद मैं वहां से घटना स्थल एनएच 53 जीयो पेट्रोल पंप के पास ग्राम कांपा गया तो देखा कि मेरे भाई का स्कूटी प्लेजर क्र. CG 04 DH 5837 रोड किनारे क्षतिग्रस्त एवं उसके साथ एक्सीडेंट किया हुआ मोटर सायकल CG06GZ1597 हीरो स्प्लेंडर प्लस भी पड़ा हुआ था, वहां पर खड़े लोगो ने बताया कि सुबह 7.30 बजे रायपुर से तुमगांव की ओर आते हुए स्कूटी चालक को मोटर सायकल CG06GZ1597 के चालक ने अपने वाहन को विपरीत दिशा से तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया जिससे स्कूटी चालक को गंभीर चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई ।
उसने बताया कि मेरा भाई नवाखाई त्यौहार मनाने के लिए रायपुर से हमारे पैतृक गांव मानपुर (पटेवा) जा रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पुलिस ने आरोपी मोटर साइकिल क्र. CG06GZ1597 के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।