Mahasamund News : महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम छोटेडाभा जोगीडबरी के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सायकल में सवार दो युवक घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई।
घटना को लेकर प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद पटेल पिता पूरन पटेल ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम बडेडाभा में रहता हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। 10 अप्रैल को शाम को तालाब से घर वापस आया तो देखा, घर के बाहर बहुत भीड़ थी, पूछने पर पता चला कि चचेरे भाई मनीष पटेल का ग्राम छोटेडाभा जोगीडबरी के पास एक्सीडेंट हो गया है तब मैं वहां जाकर देखा, तो वहां बहुत से लोग थे और चचेरा भाई मनीष पटेल एवं उसका साथी कमल पटेल वहीं पर गिरे थे। उनका सायकल क्षतिग्रस्त हो गया था। साथ ही मोटर सायकल पल्सर क्र CG 06 GZ 6951 का चालक को भी चोटग्रस्त होकर वहीं गिरा था।
Mahasamund Crime News : 3 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा जब्त, महाराष्ट्र के दो तस्कर गिरफ्तार
प्रार्थी ने बताया कि जब मैने पूछताछ की तो पता चला कि मनीष एवं उसका साथी कमल अपने सायकल से रोज की तरह काम कर गढफुलझर से वापस घर बडेडाभा आ रहे थे। सायकल को मनीष चला रहा था, पीछे कमल पटेल बैठा था। वे जब शाम करीब 07.00 बजे जोगीडबरी के पास ग्राम छोटेडाभा पहुंचे थे, तभी मोटर सायकल पल्सर क्र CG 06 GZ 6951 के चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मनीष के सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे मनीष एवं कमल पटेल को चोटें आई। उसके बाद हम लोग मनीष पटेल एवं उसके दोस्त कमल पटेल को इलाज कराने शासकीय अस्पताल बसना लाए। डॉक्टर द्वारा चेक कर मनीष पटेल की मृत्यु हो जाना बताया। वहीं आरोपी बाइक चालक ने पूछने पर अपना नाम अनिश धृतलहरे निवासी वार्ड नं 05 मंजनीमाटी बसना का होना बताया । पुलिस ने मामले रिपोर्ट के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है।