Mahasamund News : छोटे भाई ने बड़े भाई को दी जान से मारने की धमकी, दुकान को लेकर विवाद का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. नगर के स्टेशन रोड स्थित दुकान में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बड़े भाई की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। (Mahasamund News)

कोतवाली पुलिस ने बताया कि कुशलचंद जैन पिता स्व मानकचंद जैन निवासी महावीर कॉलोनी, कॉलेज रोड, महासमुंद ने एफआईआर कराई है कि उसके और उसके भाई उमेशचंद के संयुक्त स्वामित्व की दुकान ओम एम्पोरियम स्टेशन रोड, महासमुंद में स्थित है। दोनों के मध्य ओम एम्पोरियम की दुकान को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा है।

यह भी पढ़ें – बाइक से गांजा का अवैध परिवहन, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी 27 जुलाई को लगभग 1 बजे दोपहर को दुकान में आए ग्राहकों से बातचीत कर रहा था, तभी आरोपी उमेश काउंटर के पास आया और उसे गालियां देते हुए तू ग्राहकों से बात नहीं करेगा कहने लगा। प्रार्थी द्वारा गाली देने से मना करने पर आरोपी उसे जान से मार देने और झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवा देने की धमकी देने लगा। इस दौरान वहां पर उपस्थित ग्राहकों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351 (2) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now