Sunday, February 23, 2025

महासमुंद. पहले ईडीबी मतपत्र गिने जाएंगे, फिर खुलेंगे ईवीएम, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 15 फरवरी, शनिवार को होने वाली मतगणना के सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और मतगणना दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे ।

इस दौरान मतगणना प्रक्रिया, नियम एवं निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कलेक्टर लंगेह ने समस्त मतगणना दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश । इसमे मतगणना के पूर्व की तैयारियां, मानव संसाधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं, ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया, परिणाम घोषणा की विधि और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया।

उन्होंने कहा कि मतगणना पूर्णतया पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो ।मतगणना केंद्रों में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, सुरक्षा के लिए उन्होंने विशेष निर्देश दिए हैं ।कलेक्टर ने कहा कि मतगणना दल पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न करें।

उपजिला निर्वाचन अधिकरी रवि कुमार साहू ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में 15 -15 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी । सबसे पहले ईडीबी (EDB) मतपत्रों की गिनती होगी। तत्पश्चात सुबह 9.30 से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक मौजूद रहेंगे। मतगणना केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे । परिणाम घोषित होने के बाद ही मशीनों की सीलिंग की जाएगी।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तोषण गिरी गोस्वामी ने मतगणना प्रक्रिया के हर चरण को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया, जिसमे ईवीएम से डाटा निकालने की प्रक्रिया, गणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, विभिन्न टेबलों पर गणना कर्मियों की भूमिका तथा विवादों के समाधान की प्रक्रिया जैसी अहम जानकारियां दी गईं।

प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना कार्य पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचें। कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों को मतगणना के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण में महासमुंद एवं तुमगांव के नगरीय निकायों से जुड़े मतगणना दल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, महासमुंद में उपस्थित होकर प्रशिक्षण में शामिल हुए, जबकि अन्य नगरीय निकायों के मतगणना दल अपने-अपने स्थान से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि साहू, रिटर्निंग अधिकारी रविराज ठाकुर,हरिशंकर पैकरा भी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles