Monday, February 3, 2025
HomeChhattisgarhMahasamund : युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

Mahasamund : युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. सिटी कोतवाली अंतर्गत वार्ड नं 9 रमनटोला में एक युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

प्रार्थी राजू सिंह ठाकुर पिता पवन सिंह ठाकुर निवासी वार्ड नं0 09 रमनटोला मचेवा ने बताया कि 22 मई 2024 को दोपहर करीबन 01.30 बजे आसपास मैं और मेरा लड़का अनमोल सिंग ठाकुर घर पर थे, इसी बीच मेरा बेटा अनमोल घर के बाहर कोई आया है कहकर बाहर निकला। कुछ देर बाद मैं भी घर के बाहर निकला तो देखा कि अनमोल का किसी लड़के के साथ बहस हो रहा था। वह लड़का अनमोल से गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुये ईंट उठाया हुआ था, जिसे देखकर मैने बीच बचाव किया। इसके बाद

आरोपी ने पास में रखे हवा भरने के पंप को उठाकर मेरे बेटे को जान से मारने की नीयत से सिर में प्राणघातक हमला किया, जिससे मेरे बेटे अनमोल के सिर में खून निकलने लगा और फिर वह लडका पंप को वहीं फेंक कर वहां से भाग गया। इसके बाद मैं अपने बेटे अनमोल को तुरंत थाना महासमुंद लेकर आया, जहां से जिला अस्पताल महासमुंद भेजा गया। जहां पर डाक्टर ने मेरे बेटे की चोट को देखते हुए रेफर किया, जिसे मैंने एक निजी अस्पताल महासमुंद में भर्ती किया, जहां उसका इलाज चल रहा है । मेरे बेटे से घटना के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह लड़का खिलेश मण्डलेश है जो मेरी दोस्त से क्यों बातचीत करता है कहकर गाली गलौज व मारपीट किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 307, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें – महासमुंद जिला: मीना बाजार में युवक के साथ मारपीट, ब्लेड से वार, चार के खिलाफ जुर्म दर्ज

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular