Chhattisgarh News : महासमुंद. कोमाखान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रोजगार सहायक के साथ मारपीट किए जाने का सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
प्रार्थी राजू ताण्डी पिता चैतराम ताण्डी निवासी ग्राम अमनपुरी ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम पंचायत भलेसर में 2008 से लगभग 18 वर्ष से रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत हूं । 20 मई सोमवार को सुबह 6.53 मैं कार्य निरीक्षण कर रहा था, तभी रास्ते में आरोपी जितेन्द्र सिन्हा पिता धनऊ राम सिन्हा ग्राम भलेसर ने मेरा नाम क्यों नहीं आया बोलकर मुझे रोका गया एवं काम बन्द कर बोलते गाली गलौज करने लगा।
इस दौरान आरोपी ने मेरे साथ मारपीट, हाथापाई किया जिससे मेरे बायें हाथ के अंगूठे में बहुत पीड़ा हो रहा है । प्रार्थी ने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत भलेसर में 3 भूमि सुधार एवं अमृत सरोवर तालाब का कार्य प्रगति पर है । जितेन्द्र सिन्हा के द्वारा मेरे साथ में दूसरी बार इस प्रकार से व्यवहार किया गया है । जिससे मैं तनाव महसूस कर रहा हूं । पुलिस ने मामले में आरोपि के खिलाफ अपराध धारा 294,323 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- CG News : रात में बाइक सवारों से लूट, मारपीट, आरोपियों ने Phone Pe से ट्रांसफर कराई रकम