महासमुंद (छत्तीसगढ़). NH 53 रोड बिजेपुर रोड क्रासिंग के पास सांकरा के पास तेज रफ्तार की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। मामला सांकरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
पुलिस को प्रार्थी सरजू सिंग नागेश पिता उत्तर कुमार नागेश (35 साल ) निवासी बरपानी थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार ने बताया कि 24 मई 2024 को करीबन 9.00 बजे मेरा साला मृतक सुभाष पटनिया पिता जयलाल पटनिया ग्राम सोनपुर से अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 0429 से सरायपाली से आ रहा सुपा, टोकरी सामान को ओवर ब्रिज सांकरा के पास लेने के बाद वापस उसे बेचने के लिये बाजार जा रहा था। उसी समय रायपुर की ओर से आ रही लाल रंग के आई10 कार क्रमांक OD 15 K 4135 के चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल चालक सुभाष पटनिया को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे सुभाष के सिर, माथा, बांये पैर में गंभीर चोट लगी और मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – CG Accident News : ट्रेलर की टक्कर से बाइक में सवार 3 युवकों की मौत, बलौदाबाजार जिला