महासमुंद. प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के मोबाइल में एनी डेस्क डाउनलोड कराने के बाद अज्ञात आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। मामले में सांकरा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को छातामौहा प्राथमिक शाला के शिक्षक और लारीपुर निवासी जितेन्द्र कुमार प्रधान पिता स्व. संकीर्तन प्रधान (47 साल) ऑनलाईन ठगी के संबंध में आवेदन देकर बताया कि 11 जनवरी को वह हिटाची एटीएम सांकरा से पैसा निकालने गया था। एटीएम से 10,000 रुपए निकालने पर केवल 9600 रुपये निकला, इसके बाद वह संबधित जिला सहकारी बैंक सांकरा गया तो वहां बैंक वालों ने बताया कि बाद में पैसा आ जाएगा। जब 20 जनवरी तक पैसा वापस नही आया तो उसने गूगल से हिटाची एटीएम के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उसमें फोन किया।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि इसके बाद कस्टमर केयर वाले ने बात करने के लिए दूसरा नंबर दिया। फिर संबंधित नंबर से बात करने पर अकाउंट नंबर मांगा गया और एटीएम को सुधारने की बात कही। तब उसने अपना अकाउंट नंबर संबंधित मोबाईल धारक को दिया, फिर उसके मोबाइल नंबर में फोन आया और कहा गया कि आप अपने मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करो। इस अपने मोबाईल में एनी डेस्क एप डाउनलोड किया।
प्रार्थी ने बताया कि एप को खोलने के बाद उसमें स्क्रीन रीडर को टच करने कहा, जब स्क्रीन रीडर को टच किया तो संबंधित मोबाईल नंबर के धारक ने कहा कि आपके खाते में 400 रुपये 4 घंटे में आ जाएंगे, साथ ही मोबाइल को चालू रखने कहा गया। इसके बाद उसके 1,00,000 और 50,000 रुपये कट गए। ऑनलाइन ठगी के इस मामले में सांकरा थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।