Sunday, February 23, 2025

शिक्षक से मोबाइल में एनी डेस्क डाउनलोड कराया और उड़ा लिए डेढ़ लाख रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के मोबाइल में एनी डेस्क डाउनलोड कराने के बाद अज्ञात आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। मामले में सांकरा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को छातामौहा प्राथमिक शाला के शिक्षक और लारीपुर निवासी जितेन्द्र कुमार प्रधान पिता स्व. संकीर्तन प्रधान (47 साल) ऑनलाईन ठगी के संबंध में आवेदन देकर बताया कि 11 जनवरी को वह हिटाची एटीएम सांकरा से पैसा निकालने गया था। एटीएम से 10,000 रुपए निकालने पर केवल 9600 रुपये निकला, इसके बाद वह संबधित जिला सहकारी बैंक सांकरा गया तो वहां बैंक वालों ने बताया कि बाद में पैसा आ जाएगा। जब 20 जनवरी  तक पैसा वापस नही आया तो उसने गूगल से हिटाची एटीएम के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उसमें फोन किया।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि इसके बाद कस्टमर केयर वाले ने बात करने के लिए दूसरा नंबर दिया। फिर संबंधित नंबर से बात करने पर अकाउंट नंबर मांगा गया और एटीएम को सुधारने की बात कही। तब उसने अपना अकाउंट नंबर संबंधित मोबाईल धारक को दिया, फिर उसके  मोबाइल नंबर में फोन आया और कहा गया कि आप अपने मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करो। इस अपने मोबाईल में एनी डेस्क एप डाउनलोड किया।

प्रार्थी ने बताया कि एप को खोलने के बाद उसमें स्क्रीन रीडर को टच करने कहा, जब स्क्रीन रीडर को टच किया तो संबंधित मोबाईल नंबर के धारक ने कहा कि आपके खाते में 400 रुपये 4 घंटे में आ जाएंगे, साथ ही मोबाइल को चालू रखने कहा गया। इसके बाद उसके 1,00,000 और 50,000 रुपये कट गए। ऑनलाइन ठगी के इस मामले में सांकरा थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles