महासमुंद. वन मंडल महासमुंद ने 3 दंतैल हाथियों के लोकेशन को लेकर रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि ये हाथी वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 855, 856, 848 के लोहारडीह ओर बंजारी के आस पास के जंगल में विचरण कर रहे हैं। इसके रात में नेशनल हाईवे 53 को पार कर आगे बढ़ाने की संभावना है।
विभाग ने ग्राम बंजारी, घोघीबाहरा, लोहारडीह, बनसिवनी, कोडार, परसापानी, कौवाझर, तुमगांव के अलावा पिरदा, मालीडीह. बिरबिरा, बांसकुड़ा, गुरुडीह, कुकराडीह, परसाडीह, लहंगर, पीढ़ी, मोहकम, खड़सा, सेनकपाट, सिरपुर, फुसेराडीह, छपोराडीह, खिरसाली, केशलडीह, सुकुलबाय, नांदबारू के ग्रामीणों से अलर्ट रहने की अपील की है। साथ ही जंगल की ओर नहीं जाने, एक दूसरे सचेत करने और हाथी दिखाई देने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने कहा गया है।
यह भी पढ़ें – सीएम साय ने कहा-लंबे समय से एक ही जगह जमे पटवारियों को हटाया जाए, राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सुनाया एक प्रसंग