महासमुंद. ग्राम मचेवा स्थित गर्ल्स कॉलेज के पास एक नाबालिग समेत तीन लोगों के पास से पुलिस ने साढ़े 12 हजार रुपए की शराब जब्त किया है। शराब के अवैध परिवहन के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति मोटर सायकल प्लेटिना क्र सीजी 06 जीएक्स 9445 में संयुक्त रूप से अवैध शराब परिवहन करते हुए महासमुंद से मचेवा की ओर जा रहे हैं। इसके बाद मचेवा बस्ती जाने का मार्ग में कर्मा गर्ल्स कॉलेज के पास पहुंचकर तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ इन लोगों ने अपने नाम सूरज नायक पिता दिलीप नायक (19 साल) छिपियापारा वार्ड नं 9 महासमुंद, भूपेंद्र मार्कंडे पिता गिरीराज मार्कंडे (20 साल) मचेवा एवं एक नाबालिग के कब्जे से 139 पौवा देशी प्लेन शराब भरी कुल 25020 एमएल 12510 रुपए, नगद रकम 19500 रुपए एवं एक पुरानी इस्तेमाली प्लेटिना बाइक कीमत 18000 रुपए कुल 50,010 रुपए को जब् कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।