Sunday, December 22, 2024
HomeAutoUpdated Pulsar N250 की लॉन्चिंग डेट का ऐलान, कमाल के फीचर्स से...

Updated Pulsar N250 की लॉन्चिंग डेट का ऐलान, कमाल के फीचर्स से लैस, जानें कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Updated Pulsar N250 Launch Date: Bajaj ऑटो ने अपडेटेड पल्सर एन 250 (Updated Pulsar N250) की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। Bajaj Auto पल्सर के इस मॉडल की लॉन्चिंग 10 अप्रैल 2024 को करने जा रही है। बता दें कि इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिससे इसके फीचर्स के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है।

Updated Pulsar N250 में क्या होगा खास?

Bajaj ऑटो के Updated Pulsar N250 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट करने पर इसके कुछ पार्ट्स की झलक दिखाई दी। ये बाइक अपसाइड-डाउन फोर्क्स के साथ मार्केट में आ सकती है। बजाज की यह बाइक LCD डिस्प्ले से भी लैस हो सकती है। हालांकि इन फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी मॉडल की लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ सकेगी।

पल्सर (Pulsar) के इस अपडेटेड मॉडल में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है, जिससे बाइक चलाने वाले को गीयर पोजीशन, स्पीड, RPM, माइलेज और फ्यूल कैपिसिटी के बारे में जानकारी मिल सकेगी। साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कंसोल भी दिया जा सकता है, जिससे राइडर स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकेगा।

इसे भी पढ़ें- बिना ड्राइवर के चलने वाला देश का पहला AI इलेक्ट्रिक स्कूटर, चार्ज कम हुआ तो खुद ही पहुंच जाएगा चार्जिंग स्टेशन

Updated Pulsar N250 का पावरट्रेन

Bajaj पल्सर का नया मॉडल Pulsar N250 का अपडेटेड वर्जन है। पल्सर N250 में 249 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड 2-वॉल्व इंजन मिलेगा, जिससे 8,750 rpm पर 24.1 bhp की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 21.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट हो सकती है। पल्सर एन 250 में 5-स्पीड गीयर बॉक्स लगा है। वहीं बजाज के इस अपडेटेड मॉडल के पावरट्रेन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

Updated Pulsar N250 – कीमत!

पल्सर एन 250 के अपडेटेड मॉडल में नए पेंट ऑप्शन देखने को मिलने की संभावना है वहीं इसके नए मॉडल अभी वर्तमान में मौजूद मॉडल से कुछ महंगे होने की संभावना है। Bajaj पल्सर एन 250 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.50 लाख रुपये है। Pulsar के नए मॉडल की टक्कर सुजुकी Gixxer 250, टीवीएस अपाचे RTR 200 4V से हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- Bajaj Auto लाएगी सस्ती बाइक, बार-बार पेट्रोल भराने की टेंशन होगी दूर, जल्द हो सकती है लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular