नई दिल्ली. वैसे तो बीते दिनों की लिहाज से सोमवार को ट्रेनों की लेटलतीफी कुछ कम हुई है, परंतु यात्रियों की परेशानी अभी भी बनी हुई है। पूर्व व दक्षिण दिशा की कई ट्रेनें काफी विलंब से दिल्ली पहुंच रही हैं। बता दें कि देर से दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं।
हमसफर विशेष 9 घंटे देर से चल रही
दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली हमसफर विशेष 9 घंटे से अधिक विलंब से चल रही है। इसके चलते यह 6.25 घंटे की देरी से शाम 6.40 बजे प्रस्थान करेगी। दरभंगा से रविवार को पुरानी दिल्ली आने वाली विशेष ट्रेन 20 घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही है।
देर से चलने वाली ये हैं प्रमुख ट्रेनें
ट्रेन देरी
- दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष (04067) 20.45 घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष 9.20 घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर पौने 6 घंटे
- श्री माता वैष्णो देवी-अंबेडकर नगर विशेष सवा 4 घंटे
- चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस पौने 4 घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (05219)-पौने 5 घंटे
- प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस पौने 5 घंटे
देर से प्रस्थान करने वाली प्रमुख ट्रेनें
ट्रेन देरी
- नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष 6.25 घंटे
- नई दिल्ली- राजेंद्र नगर विशेष (02394) 2.20 घंटे
- आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398) 2 घंटे
- आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर (05220) 4 घंटे
- हजरत निजामुद्दीन-कुच्चुवेली त्योहार विशेष (06072)-साढ़े 4 घंटे
- हजरत निजामुद्दीन-इंदौर विशेष (09310) 1.20 घंटे
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे सत्र की तारीख तय, 4 बैठकें होंगी