Tuesday, February 4, 2025
HomeChhattisgarhप्री-वेडिंग शूट करने वाटरफॉल पहुंचे फोटोग्राफर का लैपटॉप चोरी, FIR दर्ज

प्री-वेडिंग शूट करने वाटरफॉल पहुंचे फोटोग्राफर का लैपटॉप चोरी, FIR दर्ज

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. प्री-वेडिंग शूट करने धसकुड़ वाटरफॉल पहुंचे फोटोग्राफर का लैपटॉप चोरी हो गया। प्रार्थी और उसके साथी धसकुड़ वाटरफॉल कार सेआए हुए थे। अज्ञात आरोपी ने कार में रखा लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया।मामले को लेकर तुमगांव थाने में FIR दर्ज कराई गई है।

घटना को लेकर प्रार्थी व फोटग्राफर चन्द्रशेखर पटेल ग्राम मंदिरहसौद चंदखुरी रोड ने पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर को प्री वेडिंग शूटिंग करने के लिए अपने कर्मचारी पंकज लखरा, खिलेन्द्र साहू, तुसार पटेल, निलीमा पटेल के साथ धसकुड वाटर फाल में आए हुए थे

वाटरफॉल से 300 मीटर पहले अपनी कार बलेनो में लैपटाप Apple Macbook pro 13 inch M2 CHIP 256 GB(2) SSD SANDISK  1 TB 520 mbps (3) Apple Leptop Charger 75 wat, power bank कुल कीमत 90,000/-रु. को रखकर करीब 12.30 बजे झरना शूट करने चल दिए। करीब 12.45 बजे वापल आया तो देखा कार के अंदर रखा हुआ लैपटाप एवं सामान नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा  303(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें – सबमर्सिबल पंप एवं दुकान में चोरी, महिला-पुरूष गिरफ्तार

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular