HomeAutoनए रंग में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 650, जानें कीमत

नए रंग में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 650, जानें कीमत

WhatsApp Group Join Now

2025 Kawasaki Ninja 650: जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Kawasaki की ओर से हाल में ही 650 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Kawasaki Ninja 650 को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया गया है। जानिए इस बाइक में हुए बदलाव के बारे में

2025 Kawasaki Ninja 650 लॉन्‍च

कावासाकी (Kawasaki) की ओर से 2025 निंजा 650 बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है। इस बाइक में किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसे कॉस्‍मैटिक बदलाव के साथ लाया गया है।

नए रंग में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 650

इस बाइक को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक 2025 Kawasaki Ninja 650 बाइक को नए रंग Lime Green के साथ ऑफर किया गया है। जिसके साथ सफेद और पीले रंग को भी दिया गया है। नए रंग के साथ बाइक अब पहले से अधिक बोल्‍ड दिखाई देती है।

दमदार इंजन

2025 Kawasaki Ninja 650 बाइक में 649 cc की क्षमता का पुराना इंजन ही दिया गया है। जिससे 7 बीएचपी की पावर और 64 Nm का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स को दिया गया है।

क्‍या है खास बात

650 सीसी निंजा बाइक में 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 41 MM टेलीस्‍कोपिक फॉर्क, प्री-लोड एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन, ड्यू्ल डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स को भी दिया गया है।

जानें कीमत

कंपनी की ओर से 2025 वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 7.27 लाख रुपये रखी गई है। पुराने वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत में 11 हजार रुपये की वृद्धि (Kawasaki Ninja 650 price hike) की गई है।

इनसे है मुकाबला

कावासाकी (Kawasaki) की ओर से निंजा 650 को 650 सीसी बाइक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कावासाकी की इस बाइक का बाजार में सीधा मुकाबला Triumph Daytona 660 जैसी बाइक्‍स के साथ होता है।

Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, दो बैटरी ऑप्शंस, जानें क्या हैं फीचर्स