विज्ञापन और पैसे देने से मना करने पर पत्रकार ने होटल संचालक से मारपीट की, चार माह पहले हुई घटना में रिपोर्ट दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. विज्ञापन और पैसे देने से मना करने पर पत्रकार सहित एक अन्य द्वारा होटल संचालक से मारपीट किए जाने के करीब 4 माह पहले के मामले में पिथौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

पिथौरा थाने में कराए गए एफआईआर में ग्राम लहरौद में होटल संचालित करने वाले भूषणलाल साहू निवासी रामपुर ने बताया कि 14.05.24 की शाम 4 बजे पिथौरा निवासी बलराज नायडू एवं चंद्रशेखर नायडू मेरे होटल (बी.के. फैमिली रेस्टोरेंट ) में आये और मुझसे कहा कि तुम अपने होटल के प्रचार के नाम से पिथौरा के अन्य पत्रकारो को विज्ञापन दिये हो, हमें भी विज्ञापन दो कहकर दस हजार रुपए की मांग किये। मेरे द्वारा विज्ञापन और पैसे देने से मना करने पर आरोपी बलराज नायडू भड़क गया।

यह भी पढ़ें – पेट्रोल पंप में डॉयल 108 के ड्राइवर से जमकर मारपीट, आरोपी ने दांत से काटा, कपड़े फाड़े

इसके बाद आरोपी बलराज नायडू एवं चद्रशेखर नायडू दोनों ने मिलकर गाली गलौच करते हुए झापड़ मारा, तब मैं अपना बचाव करते हुए भागकर रेस्टोरेंट के अंदर भागा, इसके बाद बलराज नायडू रेस्टोरेंट के अंदर आकर फिर से मुझे गाली गलौच करते हुए झापड़ मारा। इस बीच होटल में उपस्थित कमलेश बारिक ने बीच बचाव किया एवं घटना को देखा सुना है। पुलिस ने मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 384-IPC, 452-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now