प्रधान पाठक के भाई के घर से रानीहार समेत 85000 रुपए के जेवर की चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ग्राम बाराडोली में रहने वाले प्रधान पाठक के भाई के घर से जेवर की चोरी हो गई। रिपोर्ट पर सरायपाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस को गिरीश दास पिता अलेखचंद्र दास ग्राम बाराडोली ने बताया कि फुलझर प्राथमिक शाला कोदोपाली में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हूं । हम लोग तीन भाई है सभी सरकारी नौकरी करते है, इसलिए मुझे छोड़ कर दोनों भाई अपने-अपने कर्तव्य स्थल में रहते है। वे बीच-बीच में ग्राम बाराडोली में आते-जाते रहते है, सभी का अलग-अलग रूम है, जहां वे लोग रहकर अपना सामान वगैरह सोना चांदी रखते है।

प्रार्थी ने बताया कि मेरे भाई लोगों के रूम में कोई आता-जाता नहीं है इसलिए कभी भी ताला नहीं लगाते हैं। मम्मी-पापा 04 दिन पूर्व से सरायपाली में मेरे बड़े भाई के पास गए थे।प्रार्थी ने बताया कि 21 अक्टूबर की सुबह 5 बजे उठा तो मेरे कमरे का दरवाजे का सिटकिनी बाहर से बंद था, तब मेरे पड़ोसी चचेरे भाई राकेश दास को फोन कर बताया, तब उसने स्कूल के स्वीपर छबिलाल बेहरा को बोलकर पीछे बाड़ी तरफ से चढ़ाकर सिटकिनी को खुलवाया।

इसके बाद देखा कि मेरे घर में लगे CCTV कैमरा के DVR  रखे कमरे का ताला खुला हुआ था एवं DVR का कनेक्शन निकला हुआ था, वहीं मेरे भैया दिलीप दास के कमरे के दरवाजे में सिटकिनी नहीं लगा था और लाईट जल रहा था। जिस पर उसके कमरे मे जाकर देखा तो आलमारी के लॉकर खुला था। इसकी जानकारी अपने भैया घनश्याम दास को दी। बाद में बड़ी भाभी गजगामिनी दास अपने मायके नवागढ़ से घर ग्राम बाराडोली आई और आलमारी के लॉकर को देखी तो उसमें रखा एक नग सोने का रानीहार एवं कान का सेट 40 ग्राम पुराना इस्तेमाली कीमत करीबन 50000 रुपए, छह नग सोने का अंगूठी 12 ग्राम पुराना इस्तेमाली कीमत करीबन 30000 रुपए, एक नग छोटा लाकेट एवं दाना 02 ग्राम पुराना इस्तेमाली कीमत करीबन 5000 रुपए कुल कीमत 85000 रुपए नहीं थे, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें – बकरी पालक को हो गया बड़ा नुकसान, पाले गए 25 बकरा-बकरी में से 14 नग हो गए चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now