ISRO VSSC Recruitment 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (VSSC) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2025 है।
ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे तय तारीखों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.vssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
इसके अलावा आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
ISRO VSSC Recruitment 2025: भर्ती विवरण
इसरो की इस भर्ती के माध्यम से कुल 16 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- असिस्टेंट (राजभाषा) 2 पद
- ड्राइवर A (हल्का वाहन) 5 पद
- ड्राइवर A (भारी वाहन) 5 पद
- फायरमैन A 3 पद
- कुक 1 पद
ISRO VSSC Recruitment 2025: पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10th/ मैट्रिक/ बैचलर डिग्री के साथ पदानुसार निर्धारित काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वहीं अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 15 अप्रैल 2025 के अनुसार होगी।
ISRO VSSC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट से होकर गुजरना होगा। वे अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण स्किल टेस्ट/ ड्राइविंग टेस्ट आदि के लिए बुलाया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी।
ISRO VSSC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया व शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://www.vssc.gov.in/DetailedAdvt332.html पर विजिट करें।
यहां अप्लाई लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
फिर उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
अंत में प्रिंट पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन पत्र भरने के साथ ही सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। हालांकि एग्जाम होने के बाद अनरिजर्व/ ओबीसी/ ईडब्लूएस वर्ग को 400 रुपये और एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों का शुल्क पूरा रिफंड कर दिया जायेगा।
एप्लीकेशन फॉर्म एवं डिटेल जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
रायपुर : प्रयोगशाला सहायक भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें
फूड सेफ्टी ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 27-04-2025