iPhone 15: एप्पल (Apple) अगले हफ्ते आईफोन की नई सीरीज iPhone 15 को लॉन्च करने जा रहा है। आईफोन 15 (iPhone 15) का लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया में होगा। आईफोन 15 (iPhone 15) के साथ ही कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए iOS 15 को भी रिलीज कर सकती है।
जहां एक ओर फैंस को नई आईफोन सीरीज मिलने वाली है वहीं पुराने आईफोन यूजर्स को iOS 17 लॉन्च के साथ कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। आईफोन यूजर्स लंबे समय से iOS 17 अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि Company की तरफ से पहले ही iOS 17 का बीटा वर्जन जारी किया जा चुका है। अब यूजर्स को जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन मिलेगा। iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल (Apple) कई बड़े फीचर्स देने वाला है जिससे आईफोन यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बदलने वाला है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ग्राहकों को कॉन्टैक्ट, मैप्स, वॉयसमेल, मैसेज समेत कई सेक्शन में नए फीचर्स मिलेंगे।
iOS 17 संभावित फीचर्स
एप्पल (Apple) ने iOS 17 में मैसेज सेक्शन में एक नया प्लस बटन जोड़ा है। इस बटन की मदद से यूजर्स Apps से लेकर टूल तक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम में मैसेज सेक्शन में चेक इन फीचर भी दिया जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब आप अपने किसी डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएंगे तो आपको आपकी तरफ से सेलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट्स को आपके पहुंचने का मैसेज मिल जाएगा।
नए iPhone 15 के इंतजार में यूजर्स हो रहे क्रेजी, अपना फोन अपग्रेड करने को बेताब हैं इतने फीसदी लोग
Offline Maps नया फीचर
iOS17 में एप्पल (Apple) अपने यूजर्स को मैप्स में कई तगड़े फीचर्स देगा। यूजर्स को नए अपडेट में एप्पल (Apple) मैप्स को डाउनलोड करके इसे ऑफलाइन इस्तेमाल करने का भी फीचर मिलेगा। इसकी मदद से आप ऑफलाइन होने पर भी पॉर्किंग से लेकर होटल्स तक को Search कर पाएंगे।
Health ऐप भी अपडेटेड
एप्पल (Apple) ने आईओएस15 अपडेट में यूजर्स को एक कमाल का फीचर दिया है। Company ने अपने हेल्थ ऐप में मूड ट्रैकर जोड़ा है। इस फीचर की मदद से आप अपने मूड को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Application को ओपन करना होगा और फिर आप अपनी एक्टिविटी के आधार पर ट्रैक कर सकते हैं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं।
एयरटैग्स का नया अपडेट
अगर आप एप्पल (Apple) एयरटैग्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको iOS17 में के अपडेट में इसमें भी नया फीचर मिलने वाला है। iOS17 आने के साथ ही आप एयरटैग्स में 5 फैमली मेंबर्स को Add कर सकते हैं। इससे सभी 5 यूजर्स अपने सामान को आसानी से खोज सकेंगे।