महासमुंद. युवती द्वारा लोकलाज के चलते आत्महत्या किए जाने के मामले में तेंदूकोना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी प्रेमी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर भुनेश्वरी दीवान पिता भोलाराम दीवान (21 साल) निवासी धामनतोरी थाना तेंदूकोना के मौत के मामले की जांच की गई।
जांच के दौरान मृतका के पिता भोलाराम दीवान, मां फिरंतीन बाई, चाचा पंचराम दीवान, चाचा पंचूराम दीवान, चाची अरूण बाई एवं गवाह लोकनाथ दीवान का कथन लिया।
जांच में मृतका के साथ आरोपी अर्जुन को संदिग्ध अवस्था में देख लेने पर घर वाले एवं गांव के लोग शादी करने के लिए कहने पर आपस में राजीनामा हो गए, लेकिन उसके बाद आरोपी अर्जुन दीवान ने मृतका से गाली गलौज कर तेरे साथ शादी नहीं करूंगा, तू मर जा कहकर प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में आरोपी अर्जुन दीवान के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।