Friday, January 3, 2025
HomeDeshCyclone Dana की वजह से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने भारतीय नौसेना...

Cyclone Dana की वजह से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने भारतीय नौसेना अलर्ट मोड पर, आपदा राहत के लिए की व्यापक तैयारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cyclone Dana: ओडिशा और पश्चिम बंगाल (Odisha and West Bengal) के तट पर चक्रवात दाना के गंभीर प्रभाव की आशंका के चलते भारतीय नौसेना (Indian Navy) अलर्ट मोड पर है। नेवी चक्रवात की वजह से मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियान चलाने की तैयारी कर रही है।

पूर्वी नौसेना कमान (East Naval Command) ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में नौसेना अधिकारियों के प्रभारी (NOIC) के साथ समन्वय में एक व्यापक आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय किया है। कमान बेस विक्टुअलिंग यार्ड (BVY), मैटेरियल ऑर्गनाइजेशन और नौसेना अस्पताल आईएनएचएस कल्याणी(INHS Kalyani) के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे राज्य प्रशासन द्वारा आवश्यक आपूर्ति और चिकित्सा सहायता मांगे जाने पर दिया जा सके ।

नौसेना की इस तैयारी के तहत आवश्यक कपड़े, पीने का पानी, भोजन, दवाइयां और आपातकालीन राहत सामग्री सहित एचएडीआर पैलेट को प्रभावित होने की आशंका वाले क्षेत्रों में सड़क मार्ग पर रखा गया है। इसके अलावा, बाढ़ राहत और गोताखोरों की टीमों को ज़रूरत पड़ने पर समन्वित बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए जुटाया जा रहा है।

इस दौरान समुद्र से राहत प्रयासों में सहायता के लिए पूर्वी बेड़े के दो जहाज आपूर्ति तथा बचाव एवं गोताखोर टीमों के साथ खड़े हैं ।

भारतीय नौसेना (Indian Navy) चक्रवात दाना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है तथा चक्रवात दाना से प्रभावित नागरिक प्राधिकारियों और लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार व अलर्ट है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular