Sunday, December 22, 2024
HomeAutoभारत की कंपनी लाएगी सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, ये है...

भारत की कंपनी लाएगी सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, ये है लॉन्च डेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ultraviolette अपनी सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कंपनी 24 अप्रैल को इस बाइक को लॉन्च करेगी। वैसे, कंपनी ने खुलासा नहीं किया है कि इस बाइक का नाम क्या होगा, लेकिन बताया जा रहा है कि ये देश की सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) हो सकती है।

वर्तमान में कंपनी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री कर रही है, इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं आने वाली नई बाइक के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी स्पीड मौजूदा मॉडल से भी अधिक होगी। खास बात ये है कि Ultraviolette F77 अबतक तैयार होने वाली सबसे तेज ई-बाइक होगी। ये बाइक फुल फेयरिंग स्पोर्ट्स डिजाइन में आती है। नई बाइक की भी कुछ इसी तरह की डिजाइन में आने की उम्मीद की जा रही है।

क्या होंगे फीचर्स?

बाइक कंपनी अल्ट्रावायलेट F77 फास्ट वर्जन में पावरफुल मोटर के साथ F99 प्रोटोटाइप के कुछ फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं जिसे EICMA 2023 में पेश किया गया था। तेज F77 पर एक नया कलरवे और डाउनफोर्स जनरेट करने वाले विंग्स देखा जा सकता है। वहीं बाइक के दूसरे हिस्से चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक मौजूदा मॉडल के समान ही हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अल्ट्रावायलेट F77 की एक्स-शोरूम कीमत 3.8 लाख से 4.55 लाख रुपये के बीच हो सकती है। उम्मीद है कि इसका फास्ट वर्जन अपने पुराने मॉडल से थोड़ी अधिक कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

90 सेकेंड में बिकी थी बाइक

भारत की इस टू व्हीलर कंपनी अल्ट्रावायलेट ने बीते साल चंद्रयान-3 के लॉन्च की सफलता के जश्न में F77 को लिमिटेड-वैरिएंट अवतार में उतारा था। इस मोटरसाइकिल को F77 स्पेस एडिशन में लाया गया था जिसकी कीमत 5.60 लाख रुपये थी। इलेक्ट्रिक बाइक की केवल 10 यूनिट ही तैयार की गई थी, जिसकी बुकिंग शुरू होते ही सभी यूनिट्स बिक गईं। कंपनी ने बताया था कि सभी बाइक की सिर्फ 90 सेकेंड के अंदर ही बुकिंग हो गई थी। यह केवल 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज करने पर अल्ट्रावायलेट F77 को 307 किमी तक चलाया जा सकता है।

Mahindra XUV 3XO के इंटीरियर का टीजर सामने आया, इस दिन होगी लॉन्च, मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular