Tuesday, March 11, 2025

India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में निकली 21,413 पोस्ट के लिए भर्ती, 10वीं के लिए मौका, आखिरी तारीख बेहद नजदीक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India Post GDS Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन सबमिट नहीं किए है, वे जल्दी से आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 21,413 पोस्ट पर चयन किया जाएगा।

बता दें कि डाक विभाग की इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 तक आवेदन करना होगा ।

भरे हए आवेदन पत्र में कोई गलती रह जाती है, तो कैंडिडेट को उसे सुधारने का मौका 6 मार्च 2025 से 8 मार्च 2025 तक मिलेगा।

India Post GDS Recruitment 2025: पात्रता मानदंड 

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS Recruitment 2025) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को गणित और अंग्रेजी विषयों में उत्तीर्ण अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (माध्यमिक परीक्षा) पास होना आवश्यक है। यह शैक्षणिक योग्यता भारत सरकार, राज्य सरकारों या संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

वहीं उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी।

India Post GDS Recruitment 2025: आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PWD) आवेदकों और ट्रांसवुमेन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा। उम्मीदवार अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से आसानी से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।  

India Post GDS Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

डाक विभाग के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा, यानी कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयनित अभ्यर्थियों को ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा डाकपाल (BPM) और सहायक शाखा डाकपाल (ABPM) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक है, ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें। (India Post GDS Recruitment 2025)
 

India Post GDS Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • यदि लागू हो, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन दबाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
  • भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल ने निकाली 382 पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles