महासमुंद. महिला को फोटो खींचने के नाम पर उलझाकर दो लोगों ने 35 हजार रुपए के गहने चोरी कर लिए। मामला तेंदूकोना थाना अंतर्गत ग्राम साल्हेभांठा का है।
पुलिस को प्रार्थिया जानकी साहू पति बंशीलाल साहू ने बताया कि14 अक्टूबर को मोटर सायकल में अज्ञात दो आदमी मेरे घर आये और बोले कि आवास आया है फोटो खिंचवाना है। उनके ऐसा कहने पर मैं फोटो खिचंवाने चली गयी।
इसके बाद उन दोनों ने कहा कि जो सोने-चांदी का गहनों पहना हुआ उसे निकाल दो, फोटो ठीक से नहीं आ रहा है। जिस पर प्रार्थिया ने पहने हुए गहने को निकालकर रख दिया और फोटो खिंचवाने में लग गई। फिर उन लोगों ने राशन कार्ड मांगा। कुछ देर बाद देखा तो मेरे गहने उस जगह नहीं थे। इधर दोनो आदमी मेरे घर से तुरंत चले गये। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उसके एक जोड़ी कान के सोने के टॉप्स, 4 गेहूं दाना व एक सोने का लाकेट पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 35,000 रुपए को चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।