बड़ी मात्रा में पेट्रोल का अवैध परिवहन, दो युवकों पर कार्रवाई, 270 लीटर जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. बड़ी मात्रा में पेट्रोल का अवैध परिवहन कर रहे दो युवकों के खिलाफ पटेवा पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 270 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अलग-अलग बाइक से अवैधानिक रूप से ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल को जरीकेन में भारी मात्रा में रखकर परिवहन कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने थाना पटेवा के सामने एनएच 53 रोड में नाकाबंदी किया।

रात करीब 8 बजे तुमगांव की ओर से दो अलग-अलग बाइक में जरीकेन रखकर दो व्यक्ति आए, जिन्हें रोका गया। पुलिस की पूछताछ में इन बाइक चालकों ने अनपे नाम मनोज पटेल पिता शक्राजीत पटेल (24 साल) निवासी ग्राम दुर्गापाली सरायपाली व किरण कुमार यादव पिता जगन्नाथ यादव (24 वर्ष) निवासी ग्राम बिरसिंगपाली सरायपाली बताए।

यह भी पढ़ें – अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, महिला और बस ड्राइवर ने मिलकर बेदर्दी से किया मर्डर, पहले चाकू मारा फिर कार से रौंदा

आरोपी मनोज पटेल ने अपने बाइक में 20-20 लीटर क्षमता वाली कुल 08 प्लास्टिक जरीकेन में करीबन 160 लीटर कीमत करीबन 16,000 रुपए का ज्वलनशीन पदार्थ पेट्रोल तथा किरण कुमार यादव अपने बाइक में एक 50 लीटर क्षमता वाली नीले रंग की जरीकेन में करीबन 50 लीटर व सफेद रंग की 20-20 लीटर क्षमता वाली कुल 02 प्लास्टिक जरीकेन में करीबन 40 लीटर तथा 10-10 लीटर क्षमता वाली कुल 02 प्लास्टिक जरीकेन में करीबन 20 लीटर कुल 110 लीटर कीमत करीबन 11,000 रुपए का ज्वलनशीन पदार्थ पेट्रोल रखा हुआ था। आरोपियों ने पुलिस को उक्त ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल को ग्राम गुजरा निवासी गोपाल बंजारे के पास से लाना बताया। मामले में इन आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 287, 3(5) BNS के तहत कार्रवाई की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now