Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhरेत का अवैध परिवहन और भंडारण, 2 ट्रक और 1 चेन माउंटेन...

रेत का अवैध परिवहन और भंडारण, 2 ट्रक और 1 चेन माउंटेन जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. रेत के अवैध भंडारण एवं परिवहन के मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 ट्रक और एक चेन माउंटेन जब्त किया गया है। तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया कि कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर ग्राम बिरकोनी में शासकीय भूमि में भंडारण एरिया के सीमा के बाहर अवैध तरीके से रेत का भंडारण किया गया था। मौके पर परिवहन करते 2 ट्रक पकड़ी गई है। जिसे तुमगांव थाना में सुपुर्द किया गया है। साथ ही एक चेन माउंटेन भी मौके पर पकड़ा गया। जिसे मौके पर ही सील किया गया है। शनिवार की शाम को हुई कार्रवाई में राजस्व और पुलिस की टीम शामिल रही। इस मामले को अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, महिला और बस ड्राइवर ने मिलकर बेदर्दी से किया मर्डर, पहले चाकू मारा फिर कार से रौंदा

उल्लेखनीय है कि गत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने समीक्षा बैठक के दौरान अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी,महासमुंद उमेश साहू ने रेत के अवैध भंडारण के निरीक्षण के लिए राजस्व निरीक्षकों के नेतृत्व में पटवारी की टीम गठित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम प्रभारी तहसीलदार श्रीधर पंडा, नायब तहसीलदार मोहित अमिला, टीआई शरद दुबे सहित पटवारी और खनिज विभाग की टीम मौजूद थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular