जैविक खाद का अवैध भंडारण, 500 बोरी जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में उर्वरक निगरानी टीम ने छापामारी के दौरान पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरखोर में अवैध रूप से भंडारण करने पर 500 बोरी जैविक खाद जप्त किया गया है।

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने एवं अवैध भंडारण की जांच-पड़ताल एंव कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम ने आज ग्रामीणों द्वारा प्राप्त सूचना पर ग्राम सरखोर में छापामार कार्यवाही किया, जहां सहसराम के घर पर मेसर्स संतोष राठौर पेंड्रा द्वारा अवैध रूप से 500 बोरी जैविक खाद का भंडारण कराया जा रहा था।

मौके पर कृषि विभाग की टीम द्वारा आवश्यक पूछ-ताछ कर दस्तावेज मांगा गया। लेकिन संतोषजनक उत्तर एवं दस्तावेज नहीं देने के कारण उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत 500 बोरी जैविक खाद को जप्त कर घर में ही सीज कर दिया गया है। इस कार्यवाई में कृषि विभाग के उप संचालक सत्यजीत कंवर, अनुविभागीय अधिकारी एस एस आर्माे और उर्वरक निरीक्षक हेमंत कश्यप शामिल थे।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कही बड़ी बात, केन्द्र सरकार की ओर से कठिनाई.. दिए सुझाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now