महासमुंद. महिला द्वारा शादी करने से मना करने बाद एक व्यक्ति ने गलत मैसेज भेजने के साथ धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम मचेवा की एक महिला ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसके पति का देहांत कुछ वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में हो गया था। उसकी एक 5 वर्ष की बेटी है। 18.08.24 को रात करीबन 11.15 बजे इंस्टाग्राम में संतोष बंजारे नाम के व्यक्ति से परिचय हुआ।
प्रार्थिया ने पुलिस को बताया उनसे 2-4 दिन बात करने के बाद संतोष बंजारे मुझे पसन्द करने लगे और मुझे अपनाने की बात कही। इस पर प्रार्थिया ने घर-परिवार को पूछकर बताने की बात कही। परिवार के लोगों से चर्चा करने के बाद करीब 10-15 लोग 10 से 15 लोग उक्त व्यक्तिका घर देखने ग्राम पचेड़ा गए। जहां यह जानकारी मिली की आरोपी का चरित्र सही नहीं है, वह अन्य कई बे-मतलब (डिफाल्टर) कार्यों में लगा रहता है और साथ ही पूर्व में उसका दो पत्नियों के साथ संबंध खराब होना बताया। यह सब बात जानने के बाद प्रार्थिया के घरवालों ने रिश्ता करने से मनाकर दिया।
इस बात से नाराज व क्रोधित होकर आरोपी संतोष बंजारे ग्राम पचेड़ा अपने मोबाईल लगातार गंदे मैसेज व काल करतते बार-बार धमकी, गाली-गलौज करने लगा व बात ना मानने पर जान से मारने की धमकी देते मानसिक रूप से प्रताड़ित करने रहा है जिससे वह और उसके परिवार वाले भयभीत हैं। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2), 79 BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।