Hyundai Creta EV Spotted: हुंडई ने इस साल क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ एन लाइन वेरिएंट SUV लॉन्च किया है। अब कंपनी इस साल के अंत तक क्रेटा का एक और वेरिएंट आने वाला है जो इसका इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। आइए यहां जानते हैं कि क्रेटा ईवी के बारे में कौन सी नई डिटेल्स सामने आई हैं।
Hyundai ने पुष्टि की है कि वह इस साल के आखिर तक क्रेटा ईवी का प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी में है। इसकी लॉन्चिंग 2025 की पहली छमाही में होने की संभावना है और हमें उम्मीद है कि क्रेटा ईवी (Creta EV) की कीमत 20 लाख रुपये से 28 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच होगी। लॉन्च होने के बाद, यह अपकमिंग टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी और अन्य ईवी प्रोडक्ट्स को टक्कर दे सकती है।
Creta EV डिजाइन
क्रेटा ईवी (Creta EV) का बाहरी डिजाइन लगभग ICE क्रेटा जैसा ही होगा। इसकी स्पाई तस्वीरों से, इसका डिज़ाइन N-लाइन वेरिएंट जैसा ही लग रहा है। हमें उम्मीद है कि Hyundai इसमें नए बंपर, EV बैजिंग और एयरोडायनामिक एलॉय व्हील जैसे कुछ मामूली बदलाव पेश करेगी। Hyundai, क्रेटा ईवी (Creta EV) के लिए अलग-अलग कलर ऑप्शंस भी दे सकती है।
Creta EV स्पेसिफिकेशन
Creta EV में लगभग 45kWh की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिसकी वास्तविक रेंज लगभग 250-300 किमी होने की संभावना है। मोटर स्पेक्स ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली कोना EV के समान होने की संभावना है, जहां यह इलेक्ट्रिक मोटर 135bhp पॉवर और 255Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके चलते क्रेटा ईवी (Creta EV) में भी इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं। कोना EV की तरह, हमें ग्रिल पर एक चार्जिंग सॉकेट भी देखने की मिल सकता है।
यह भी पढ़ें – Hyundai Nios का नया कार्पोरेट वेरिएंट लॉन्च, कम बजट वाले भी खरीद सकेंगे ये धांसू कार
Creta EV इंटीरियर और फीचर्स
क्रेटा ईवी (Creta EV) के इंटीरियर को कई बार देखा गया है, वहीं एक स्पाई तस्वीर में, इसे नए 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ देखा गया था। साथ ही, इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे गियर सेलेक्टर डायल भी था। इसके डैशबोर्ड का बाकी हिस्सा अभी तक बिना कवर के नहीं देखा गया है। Hyundai इसमें हेड-अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे कुछ नए फीचर्स को शामिल कर सकती है। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा भी मिलेगा।