Honda Launch New CB350 : देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने एक बार फिर से 350 सीसी सेग्मेंट में रेट्रो लुक की बाइक लॉन्च कर दी है। Honda ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई Honda CB 350 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने का ऐलान किया है।
भारतीय बाजार में इस समय 350 सीसी सेग्मेंट पर लगभग हर टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी की नजरें हैं। लेकिन इस सेग्मेंट रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा है, और यह कंपनी80 प्रतिशत बाजार पर रॉयल एनफील्ड कब्जा किए हुए है। होंडा अपनी इस नई Honda CB 350 के साथ एक बार फिर से इस सेग्मेंट में जगह बनाने की तैयारी में है। कंपनी ने इस बाइक को कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
Honda CB 350: रेट
होंडा सीबी 350 डिलक्स मॉडल की कीमत 1,99,900 रुपये और डिलक्स प्रो मॉडल की कीमत 2,17,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। Honda ने इस बाइक की कीमत को कंपीटिटरों के मुकाबले बेहतर कीमत के साथ बाजार में उतारा है। इस बाइक की बुकिंग कंपनी के बिगविंग (BigWing) डीलरशिप के माध्यम से की जा सकती है। जिसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी।
नई Honda CB 350: रेट्रो मॉर्डन लुक
नई सीबी 350 को कंपनी ने सेग्मेंट के हिसाब से रेट्रो-मॉर्डन लुक में मार्केट में उतारा है जो कि, पिछले सीबी सीरीज मॉडलों से काफी हद तक प्रेरित है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम, राउंड-शेप एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। रेट्रो क्लासिक्स लुक के साथ ही इस बाइक को कुल 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन कलर ल है।
Honda CB 350 इंजन और परफॉर्मेंस
Honda CB 350 में कंपनी ने 348.36 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है, जो 5500 RPM पर 20.8 bhp की अधिकतम पावर और 3000 RPM पर 29.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी ऑफर किया गया है।
Honda CB 350 के ख़ास फीचर्स
टॉप-स्पेक DLX प्रो वेरिएंट में Honda ने ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC, जो मूल रूप से ट्रैक्शन कंट्रोल है), डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स सहित कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट इत्यादि इस मोटरसाइकिल को और भी बेहतर बनाते हैं।
Classic 350 का इससे मुकाबला
Honda की इस बाइक का सीधा मुकाबला सेग्मेंट की लीडर कहे जाने वाले रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 से है, अब ये देखना होगा कि, आखिर ये सीबी350 रॉयल एनफील्ड को किस हद तक टक्कर दे पाती है।