हाई अलर्ट : हाथियों का फिर प्रवेश, सतर्क रहें इन सात गांवों के लोग, वन विभाग की अपील

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. हाथियों की उपस्थिति को लेकर वन परिक्षेत्र महासमुंद की ओर से सात गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन गांवों के लोगों से जंगल की ओर नहीं जाने कहा गया है।

वन मंडल के वन परिक्षेत्र महासमुंद द्वारा 23 जुलाई की रिपोर्ट में हाथी की उपस्थिति को लेकर कहा गया है कि 3 दतैल हाथी वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 54 ओर 46 से होते हुए फिर कक्ष क्रमांक 55 में प्रवेश किए हैं। जो वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 55 59 के जंगल में विचरण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – टंकी से पानी गिरने की बात पर पड़ोसियों के बीच विवाद गहराया, टंगिया, फावड़ा, सब्बल, डंडे से मारपीट

विभाग ने ग्राम तालाझर के लिए हाई अलर्ट जारी किया है, वहीं केशलडीह, खिरशाली, बदौरा, नांदबारु, सुकुलबाय, झाखरमुडा के ग्रामीणों से सतर्क रहने कहा गया है। साथ ही अपील की गई है कि कोई भी जंगल न जाएं, एक दूसरे को सचेत करें और हाथी के दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को तत्काल सूचना दें। उक्त सूचना सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर कर्मचारी देहराराम यादव, अनुज कुमार द्वारा दी गई।

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now