Hero MotoCorp Sales in March 2025: देश की प्रमुख वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारत के टू-व्हीलर मार्केट में अपना रूतबा कायम किया है। बीते एक साल में कंपनी ने 59 लाख से ज्यादा बाइक्स और स्कूटर की बिक्री की, जिसके चलते यह देश की नंबर-1 दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी रही। वहीं, मार्च 2025 की बिक्री रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो ने 5.5 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बिक्री के आंकड़े लगातार मजबूत बने हुए हैं। वाहन कंपनी ने मार्च 2025 में कुल 5,19,342 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री की, वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो यह आंकड़ा 31,500 यूनिट्स तक पहुंच गया। इस तरह कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिलाकर कुल 5 लाख 50 हजार 842 यूनिट्स की बिक्री की।
सबसे ज्यादा बिकी हीरो स्प्लेंडर
कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर रही, जो भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसके अलावा हीरो HF Deluxe, हीरो पैशन प्रो और हीरो Xtreme जैसी बाइक्स की भी अच्छी खासी बिक्री दर्ज हुई।
हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स बेहतरीन माइलेज, किफायती मेंटेनेंस, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। वाहन कंपनी के बड़े सर्विस नेटवर्क और रिज़नेबल प्राइस रेंज भी इसकी बिक्री को बढ़ावा देता है। खासतौर पर हीरो स्प्लेंडर और HF Deluxe जैसी बाइक्स ग्रामीण और शहरी ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प हैं।
कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ Hero Vida V1
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में भी आगे बढ़ रही है। कंपनी ने हाल ही में अपना पहला हीरो विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था और आने वाले समय में कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने का प्लान है। इसके अलावा, नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस बाइक्स को भी बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है।
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने एक बार फिर टू-व्हीलर मार्केट में अपना दबदबा साबित किया है। 59 लाख से ज्यादा बाइक्स की बिक्री के साथ, कंपनी लगातार ग्राहकों का भरोसा जीत रही है। आने वाले महीनों में हीरो अपनी इलेक्ट्रिक और हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स के साथ ऑटो बाजार में नई ऊंचाइयों को छूने की तैयारी कर रही है।
अप्रैल का महीना कार लवर के लिए खास रहेगा, ये तीन कंपनियां लॉन्च करेंगी शानदार कारें
टेस्ला को पीछे छोड़ इलेक्ट्रिक कार मार्केट में BYD बनी No. 1