शराब पीकर स्कूल आने पर सहायक शिक्षक निलंबित

महासमुंद. विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद से प्राप्त पत्र के अनुसार सुरेंद्र कुमार भाठिया, सहायक शिक्षक (एलबी), शासकीय प्राथमिक शाला रामाडबरी, विकासखंड महासमुंद को जिला...
HomeChhattisgarhएक्सीडेंट में प्रधान आरक्षक घायल, साराडीह मोड़ के पास की घटना

एक्सीडेंट में प्रधान आरक्षक घायल, साराडीह मोड़ के पास की घटना

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. सिटी कोतवाली अंतर्गत साराडीह मोड़ के पास ड्यूटी कर रहे यातायात शाखा में प्रधान आरक्षक एक्सीडेंट में घायल हो गए। मामले में आरोपी बस व कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को वार्ड न0 29 शिवानंद कालोनी बीटीआई रोड महासमुंद निवासी मुकेश कुमार साहू पिता कृपाराम साहू ने बताया कि मेरे पिता कृपाराम साहू जो यातायात शाखा महासमुंद में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है, वे जून की शाम लगभग 5 बजे ड्यूटी हेतु साराडीह मोड़ गए थे। करीब 5.30 बजे साराडीह मोड़ के पास रायपुर की ओर से आ रही बस क्र CG 04 MJ 3872 के चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर खड़ी कार क्र OD 03 AB 0789 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर मेरे पिता से टकराई और घसीटते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना में मेरे पिता को गंभीर चोटें आयी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी बस व कार चालकों के खिलाफ धारा 279,337 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – ससुराल जा रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत