छत्तीसगढ़ में सरकारी और निजी स्कूल एक हफ्ते बाद खुलेंगे, मुख्यमंत्री साय के आदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए सीएम विष्णु देव साय ने शाला प्रवेश उत्सव की तिथि को 18 जून से एक सप्ताह आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसके में राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश रखने के निर्देश दिए है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। 26 जून 2024 से ही शालाओं में प्रवेश के लिए पालक उत्सवों का आयोजन होगा।

छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीट वेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। वहीं बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है। गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के बड़ी संख्या में पालकों के निवेदन आ रहे थे, जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़: 240 सीटों वाले पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना को मंजूरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now