महासमुंद. बेमचा के स्कूल से 25 रुपए के सामानों की चोरी का मामला सामने आया है। स्कूल के प्राचार्य ने घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली महासमुंद में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि शासकीय उच्च माध्यमिक शाला बेमचा में प्राचार्य सोहनलाल पाटकर पिता चिंताराम पाटकर ने घटना को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुबह करीब 8 बजे फोन के माध्यम से स्कूल स्टाफ शिक्षक खेमराज साहू के द्वारा पता चला कीि हायर सेकेण्डरी स्कूल बेमचा के अतिरिक्त भवनों का ताला टूटा हुआ है और अतिरिक्त स्कूल भवन में लगे सीलिंग पंखे एवं खेल सामाग्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है।
प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि स्कूल जाकर देखने पर पता चला कि 4 अक्टूबर की दरमियानी रात में अज्ञात लोगों द्वारा ताला आदि तोडकर 7 कमरों से पंखे एवं खेल सामान की चोरी कर ली गई है। चोरी हुए सामानों में पंखा 12 नग अनुमानित कीमत 12000/ रुपए, हॉकी स्टिक 10 नग अनुमानित कीमत 10000 रुपए गोलाफेंक का लोहे का गोला 08 नग अनुमानित कीमत 3200 रुपए कुल 25200 रुपए के सामान शामिल हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – ट्रक की टक्कर से बेटे की मौत, पति-पत्नी और बेटी घायल, नेशनल हाईवे में एक्सीडेंट