महासमुंद. रमनटोला के एक सूने मकान से सोने-चांदी के आभूषणों समेत डेढ़ लाख के सामानों की चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार रमन टोला निवासी व महिला बाल विकास विभाग महासमुंद में पर्यवेक्षक प्रियंका सिंह पति मोंटी राजपूत महासमुंद का परिवार पैतृक ग्राम बड़गांव कृषि कार्य के लिए 18 दिसंबर को गया हुआ था और खाना बनाने वाली यशोदा साहू को घर की चाबी देकर गए थे, जो सुबह-शाम घर की देखरेख कर चली जाती थी।
पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे यशोदा साहू ने घर जाकर देखा तो बैठक कमरे का ताला टूटा हुआ था, जिस पर उसने प्रार्थिया को फोन कर बताया, इसके बाद प्रार्थिया ने उसे अंदर जाकर कमरों को देखने कहा तब उसने बताया कि तीन कमरों के दरवाजों, कमरे के अंदर में रखे आलमारी का लाकर टूटा हुआ और सामान बिखरा पडा हुआ है।
इसके बाद प्रार्थिया और उसके पति मोंटी राजपूत घर आए और सामानों को चेक किया तो बेडरूम में रखा लैपटाप कीमत 20000 रुपए, 1 नग मोबाइल कीमत 5000 रुपए तथा आलमारी के लॉकर के अंदर मे रखे चार नग सोने की अंगूठी, एक नग सोने की कान की बाली, एक नग नाक की बाली एवं दो नग टॉप्स, एक नग सोने की मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल, चार नग चांदी का सिक्का अनुमानित कीमत करीब 125000 रुपए कुल 150000 रुपए नहीं थे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – आठ लोगों ने रात में बुजुर्ग महिला के घर मचाया उत्पात, पुलिस टीम पहुंची तब मिली राहत