Free Fire OB45 Update: फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी आई है। गेमिंग कंपनी गरेना ने अपने इस गेम के लिए लेटेस्ट अपडेट OB45 Update रिलीज कर दिया है। बता दें कि जून 2024 के पहले हफ्ते में इस अपडेट का एडवांस सर्वर रिलीज किया गया था, जिसका इस्तेमाल कुछ चुनिंदा गेमर्स ने 21 जून तक किया, लेकिन अब इस अपडेट को सभी यूज़र्स के लिए लाइव किया गया है।
Free Fire Max OB45 Update – जानें क्या है नया
यहां बता दें कि फ्री फायर मैक्स OB45 Update अपडेट भारत में 26 जून 2024 की सुबह 9:30 बजे रिलीज किया गया । इस नए अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स, नए बदलाव, एक नया हथियार और एक नया कैरेक्टर भी जोड़ा गया है। वहीं फ्री फायर मैक्स अपनी 7वीं एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट करने वाला है, जिसके चलते गरेना कुछ खास इवेंट का भी आयोजन करने वाला है, जिसके माध्यम से गेमर्स मुफ्त में कई रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।
Free Fire के नए अपडेट को कैसे करें इंस्टाल?
- एंड्रॉयड डिवाइस पर फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर नए अपडेट को इंस्टॉल करने का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा गेमर्स डिवाइस-स्पेसिफिक ऐप स्टोर के जरिए भी इस नए Update को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं, जो कि पहले से ही फोन में मौजूद रहते हैं।
- Google Play Store पर जाकर फ्री फायर मैक्स सर्च करने के बाद आप सीधा OB45 Update के लिंक पर पहुंच सकते हैं।
- स्क्रीन पर Update का बटन दिखाई देगा, उसे क्लिक करें। उसके बाद नया अपडेट आपके फोन या अन्य डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- गेम डाउनलोड होने के बाद ऑटो इंस्टॉल होना भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपको अपने फोन में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस और तेज इंटरनेट स्पीड होना चाहिए।
यह भी पढ़ें – YouTube पर ले पाएंगे Gaming का मजा, लॉन्च हुआ नया फीचर